Quantcast
Channel: MLMNewsBlog.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

सहारा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, होटल डील के लिए मिला 3 माह का समय

$
0
0
sahara Group, subrata roy, MLM NEWS, MLM hindi news, chit fund, Supreme Court,

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट से सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सहारा को होटल डील पूरी करने के‍ लिए तीन माह का और समय दिया है। 


सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि सहारा पैसे जुटाने में सफल नहीं रहता है, तो न्‍यायालय के पास‍ एसेट बिक्री के लिए रिसीवर नियुक्‍त करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट सेबी-सहारा मामले की सुनवाई तीन माह बाद करेगा। निवेशकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सुब्रत रॉय एक साल से अधिक समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। 


तीन माह और रह सकेंगे कांफ्रेंस रूम में 


सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय तीन माह और तिहाड़ जेल के कांफ्रेस रूम का इस्‍तेमाल अपनी होटल डील पूरी करने के लिए कर सकते हैं। इस दौरान सहारा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब वह तीन विदेशी होटलों की बिक्री की बजाय उन पर लोन जुटाने की कोशिश में जुटा है। स्‍पेन के बैंक से 3 होटलों पर लोन जुटाने की बातचीत चल रही है। इसके साथ ही राॅय की रिहाई के लिए एचएसबीसी के साथ बैंक गारंटी के लिए वार्ता की जा रही है। स्‍पेन का बैंक कंपनी को 97.5 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा, जबकि एचएसबीसी 85 करोड़ डॉलर की बैंक गारंटी देगा। 


10 और भारतीय संपत्तियों को बेचने की अनुमति 


सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को 10 और भारतीय संपत्तियां बेचने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने 600 एकड़ में फैली एम्‍बी वैली को भी बेचने की मंजूरी सहारा को प्रदान कर दी। सुप्रीम कोर्ट सेबी-सहारा मामले की सुनवाई तीन माह बाद करेगा। इस बीच, मिराक कैपिटल ने सुप्रीम कोर्ट में सहारा के तीन होटलों को खरीदने का प्रस्‍ताव रखा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि होटलों की खरीदारी के लिए मिराक विधिवत याचिका दायर करे। 


सहारा अबतक नहीं जुटा सका है 10,000 करोड़ रुपए 


सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सहारा समूह को सुब्रत रॉय की जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपए नकद या बैंक गारंटी के तौर पर जमा करवाने हैं। इसके लिए सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट से संपत्तियां बेचकर यह रकम जुटाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट अबतक सहारा को होटलों की डील के लिए तीन बार मोहलत दे चुका है लेकिन अभी तक सहारा की ओर से तय राशि सेबी के पास नहीं जमा कराई जा सकती है। इससे पहले 13 मार्च को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सहारा को 23 मार्च तक होटल की बिक्री करने को कहा था। इस मामले में कोर्ट ने रिजर्व बैंक को भी एक पक्षकार के रूप में शामिल किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सहारा को होटल बिक्री के सौदे का ब्‍यौरा सेबी के साथ साझा करने को कहा है।

The post सहारा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, होटल डील के लिए मिला 3 माह का समय appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

Trending Articles