
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कोलकाता पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. शहर की एक कंपनी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेेट्टी की फ़र्म ने उसके साथ धोखाधड़ी की है.
एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिक़ायत के बाद शिल्पा शेट्टी की फ़र्म पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और भरोसा तोड़ने का केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर मुंबई के बांद्रा स्थित एसेंशियल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) की शिल्पा शेट्टी और रिपु सूदन कुंद्रा के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है.
पुलिस उपायुक्त मुरलीधर के मुताबिक़, “एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया कि शिल्पा और कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें उन्हें नौ करोड़ रुपए निवेश करने का प्रलोभन दिया और कहा कि ये रक़म दो साल में दस गुनी हो जाएगी.”
कंपनी ने ये आरोप भी लगाया कि इसके बाद उन्हें 30 लाख शेयर आवंटित किए गए जो बोगस साबित हुए. शिल्पा की प्रतिक्रिया राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “क्रेज़ी न्यूज़. मैं चुनौती देती हूं कि इस बचकाने आरोप पर मेरे ख़िलाफ़ सबूत पेश किए जाएं. मैं क़ानूनी सलाह ले रही हूं. कोई मुझे बदनाम करके बेवजह की सुर्खियां कैसे बटोर सकता है.”
कोलकाता पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी गई है. आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
The post दो साल में 10 गुनी रकम का झांसा, शिल्पा शेट्टी पर 9 करोड़ की धोखाधड़ी का केस appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.