Quantcast
Channel: MLMNewsBlog.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

यूपी : चिटफंड कंपनी पर धोखाधडी का आरोप

$
0
0
chit fund, MLM hindi news, MLM NEWS,

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के अनपरा परिक्षेत्र के तीन सौ खातेदारों का रात-दिन खून पसीना एक कर की गई बचत को एक चिटफंड कंपनी हडपने के कगार पर है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि चिटफंड कंपनी आरडी तथा फिक्स डिपाजिट की डेट मैच्योर हो जाने के बावजूद भी पैसा देने में आनाकानी कर रही है। वे लोग अब पुलिस की शरण में हैं। 


स्थानीय लोगों ने 30 फीसदी सालाना ब्याज के लालच में इस रीयल रेलसस बेनीफिट कंपनी में पांच करो़ड से अधिक का धन डिपोजिट किया है। ऎसे में कंपनी के विरोध में दो सौ से अधिक खातेदारों ने अनपरा थाना गेट के सामने विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। 


पुलिस के अनुसार, पिछले चार साल से अनपरा परिक्षेत्र में मेसर्स रीयल रेलसस बेनीफिट कंपनी लिमिटेड बैकिंग कार्य कर रहीं है। कंपनी 30 फीसदी तक सालाना ब्याज देने का लालच देकर सैक़डों उपभोक्ताओं से 5 करो़ड से उपर आरडी तथा फिक्स डिपोजिट करा लिया। कुलडोमरी तथा औ़डी के उन विस्थापितों ने भी भरी संख्या में डिपोजिट किया जिन्हें अभी हाल में उत्पादन निगम द्वारा प्रतिकर दिया गया है। 


मामला दो माह पूर्व उस समय गरमाया जब डिपोजिट की तिथि पूर्ण होने के बावजूद खातेदारों को पैसा नहीं मिला। इसके चलते दो दर्जन से अधिक अभिकर्ता दो माह पूर्व 14 अप्रैल को अनपरा थाने आए थे। कंपनी की निदेशिका गोपा दास ने उस समय सौ रूपये के स्टांप पर लिखित रूप से दो माह के भीतर सभी को भुगतान करने का आश्वासन दिया था। 


लेकिन अब दो माह का समय बीतने के बावजूद एक पाई भी भुगतान न होने से खातेदारों में आक्रोश फैल गया। हालांकि अब निदेशिका गोपा दास ने 3 जुलाई तक सभी खातेदारों को पाई-पाई भुगतान करने का फिर से आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष शोभनाथ यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि निदेशिका ने कहा है कि कोलकाता में उनकी कोई प्रॉपर्टी है, वे लोग उसे विक्रय कर तीन जुलाई तक सभी तरह की देनदारी से मुक्त हो जाएंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

Trending Articles