Quantcast
Channel: MLMNewsBlog.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

इजीबे कंपनी के विरुद्ध दो और मुकदमे

$
0
0

उरई : स्टेशन रोड से डेढ़ साल पहले भागी चिट फंड कंपनी इजीबे के खिलाफ शुक्रवार को दो और मुकदमे दर्ज करा दिए गए। मुकदमा दर्ज कराने वाले इन निवेशकों से 24 लाख रुपये ठगे गए हैं। 


विदित हो कि स्टेशन रोड पर संचालित चिट फंड कंपनी डेढ़ साल पहले भाग चुकी है। एफडी और आरडी प्लान से कंपनी ने करोड़ों रुपये जमा किए और जब पैसे वापसी का समय आया तो कंपनी भाग गई। करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली इस कंपनी के विरुद्ध 22 मुकदमा पहले ही दर्ज कराए जा चुके हैं। 


शुक्रवार को कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम लहर कनार निवासी लाखन¨सह एवं एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीसा निवासी कमलेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया लाखन ¨सह और उसके साथियों से 17 लाख रुपये व कमलेश कुमार और उसके साथियों के 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कंपनी के एमजी जितेंद्र जीत, पल्लवी ¨सह, करुणेश समेत दस लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है।

The post इजीबे कंपनी के विरुद्ध दो और मुकदमे appeared first on MLM News Blog.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

Trending Articles