Quantcast
Channel: MLMNewsBlog.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

न्यायमूर्ति मदन मोहन दास करेंगे चिटफंड जांच आयोग का नेतृत्व

$
0
0

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने न्यायमूर्ति मदनमोहन दास को आज राज्य में करोडों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच करने वाले आयोग का प्रमुख नियुक्त किया. गत 28 जनवरी को न्यायमूर्ति राधाकृष्ण पात्र के निधन के बाद जांच आयोग के प्रमुख का पद रिक्त हो गया था जिसके बाद ओडिशा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति दास को नियुक्त करने का फैसला किया गया. 


मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि जांच आयोग के प्रमुख की नियुक्ति की तात्कालिकता को देखते हुए सरकार ने इस पद के लिए न्यायमूर्ति दास का चयन किया. राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए छोटे निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए 300 करोड के संग्रह कोष की स्थापना की है.

The post न्यायमूर्ति मदन मोहन दास करेंगे चिटफंड जांच आयोग का नेतृत्व appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

Trending Articles