
पश्चिम बंगाल/खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर में निवेशकों के रुपए लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी ग्रीन रे इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ निवेशकों व एजेंटों ने गुरुवार को जुलूस निकाला।
इंदा से निकाला गया यह जुलूस ट्रैफिक होते हुए एसडीओ कार्यालय के पास आकर समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व करते हुए स्थानीय निवासी प्रवीर साहू ने कहा कि ग्रीन रे इंटरनेशनल कंपनी चिटफंड के जरिए खड़गपुर व आस-पास के इलाके से काफी लोगों के रुपए लेकर फरार हो गई है।
साधारण निवेशक रुपए लौटाने के लिए एजेंटों पर दबाव डाल रहे हैं, जबकि एजेंट भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि साधारण निवेशकों के रुपए लौटाने व धोखाधड़ी में शामिल कंपनी के मालिकों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीओ संजय भंट्टाचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया है। एसडीओ ने ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया।
The post Green Ray International कंपनी के खिलाफ निकाला जुलूस appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.