
रायपुर. धोखाधड़ी के आरोप से घिरे एचबीएन कंपनी के पीड़ित निवेशक और एजेंट अब फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंत्रालय का घेराव करेंगे.
पूर्व में घोषित विधानसभा घेराव का फैसला पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे संगठन ने वापस ले लिया है.
उल्लेखनीय है कि छग पिछडा वर्ग विकास संगठन ने महाधरना की शुरुआत की है. पीड़ित निवेशकों को उनकी जमापूंजी वापस दिलाने, एचबीएन कंपनी की संपत्ति कुर्क करने, फरार डायरेक्टरों को भारत से भागने से रोकने के लिये उन्हें गिरफ्तार करने और एजेंटों को दी जाने वाली प्रताड़ना से बचाने की मांग को लेकर संगठन द्वारा लगातार आंदोलन जारी है.
दो अप्रैल को संगठन ने विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी. लेकिन अब मंत्रालय घेराव का फैसला लिया गया है. संगठन नेता सूरज निर्मलकर ने बताया कि 2 अप्रैल गुरुवार को पीड़ित निवेशक एवं एजेंट मंत्रालय कूच करेंगे. इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है.
पुलिस ने बढ़ाया दबाव
फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने दबाव और बढ़ा दिया है. एयरपोर्ट पर गिरफ्तार एक डायरेक्टर अस्पताल में भर्ती होकर कोर्ट में पेश नहीं हुआ. उसके खिलाफ एक बार फिर लुक आउट सर्कुलर जारी कराने विशेष अनुसंधान सेल ने फिर आवेदन लगाया है.
The post HBN पीड़ित अब घेरेंगे मंत्रालय appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.