
कोलकाता । 15,000 करोड़ रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले में केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री व आसनसोल से भाजपा सांसद और बॉलीवुड पार्श्व गायक बाबुल सुप्रियो का नाम भी आया है।
सोमवार को सामने आए एक वीडियो फुटेज में बाबुल को रोजवैली ग्रुप के एक होटल के उद्घाटन समारोह में कंपनी के अध्यक्ष गौतम कुंडू के साथ दिखाया गया है। साथ ही बाबुल की आसनसोल स्थित एक होटल में गौतम कुंडू से मुलाकात की खबरें भी सामने आई हैं।
भाजपा नेता का नाम सामने आने के बाद मामले को सारधा चिटफंड घोटाले में घिरी तृणमूल कांग्रेस ने हाथोंहाथ लिया है। प्रदेश के सत्ताधारी दल ने सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बाबुल सुप्रियो से पूछताछ किए जाने की मांग की है।
दूसरी ओर बाबुल ने कार्यक्रम में शामिल होने और गौतम कुंडू से होटल में मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वे एक कलाकार के तौर पर कार्यक्रम में गए थे और सांसद बनने के बाद कुंडू उन्हें बधाई देने होटल में आए थे।
बाबुल ने कहा कि उन्होंने गौतम कुंडू की कंपनी ब्रांड वैल्यू कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित कई बांग्ला फिल्मों में अभिनय भी किया है। गौरतलब है कि चिटफंड घोटाले में पहली बार किसी भाजपा नेता का नाम सामने आया है।
The post रोजवैली चिटफंड घोटाले में बाबुल सुप्रियो का नाम appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.