Quantcast
Channel: MLMNewsBlog.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

कोंडागांव : Rose Valley & Sahara कार्यालय के लॉकर सील

$
0
0
rose valley, Sahara india, chhatisgarh, MLM NEWS, MLM hindi news, chit fund,

कोण्डागांव. चिटफंड के कारोबार पर अब लगाम लग रहा है। जिला प्रशासन ने इस ओर कार्रवाई करते हुए इन कार्यालयों पर दबिश दी। 


इस दौरान दो कार्यालयों के लॉकरों को सील किया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से घबराए एक चिटफंड का कार्यालय खुला ही नहीं। 


प्रकाशित खबर ‘खुलेआम चल रहा चिटफंड का कारोबार‘ शीर्षक प्रकाशन के बाद चिटफंड कारोबार संचालक सकते में हैं। कलेक्टर धनंजय देवांगन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शाम होने से पहले रोजवैली और सहारा इंडिया के दफ्तरों में छापामार कार्रवाई की गई। 


इस दौरान रोजवैली कार्यालय से दो लाख 23 हजार सात सौ रुपए नगद और सहारा इंडिया के कार्यालय से एक लाख 71 हजार सात सौ साठ रुपए के साथ लॉकर को सील किया था। 


सहारा इंडिया को क्लीन चिट 


प्रशासन द्वारा सहारा इंडिया और रोजवैली के लॉकरों को सील किया था। शनिवार को सहारा ग्रुप से रायपुर के अधिकारी एसडीएम कार्यालय में चक्कर लगाते दिखे। सहारा ग्रुप के अनुसार उनके दस्तावेज सही हैं। जल्द ही एसडीएम कार्यालय से उन्हें क्लीनचिट मिल जाएगा। लेकिन रविवार तक सहारा के कार्यालय में जड़ा ताला नहीं खुला था। कोण्डागांव एसडीएम जोगेन्द्र नायक के अनुसार अभी कागजी कार्रवाई जारी है। सभी कागजातों के जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। 

The post कोंडागांव : Rose Valley & Sahara कार्यालय के लॉकर सील appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4302

Trending Articles