बाजार नियामक सेबी ने साई प्रसाद ग्रुप के द्धारा चलाए जा रहे चिटफंड पर विरोध जताया है। और इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों को सतर्क भी किया है।
साथ ही सेबी ने यह भी बताया कि साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड ने जनवरी में सीआईएस स्कीम लांच की थी। जिसको बंद करने के लिए आदेश दे चुकी है।
इस स्कीम में तीन महीने के भीतर पैसे का रिटर्न करने का दावा किया था। जिसके चलते सेबी ने कंपनी को नोटिस भेजा है और निवेशकों को सतर्क किया है।
The post Sebi ने Sai Prasad Group को चिटफंड मामले में भेजा नोटिस appeared first on MLMNewsBlog.com: Free MLM Classified Ads | MLM Leaders | MLM Companies |.